कर्नाटक में गुरुवार सुबह येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन का समय दिया बहुमत साबित करने के लिए. इससे पहले कांग्रेस ने पूरी कोशिश की ये शपथ रोकी जा सके. खास रहा कि रात में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार की. तीन जजों की पीठ ने मामले को सुना लेकिन शपथग्रहण पर रोक नहीं लगाई. अब शुक्रवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को आदेश जारी नहीं करता. तो कर्नाटक में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद तो हासिल कर लिया है लेकिन उसकी चुनौतियां बनी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट बीजेपी की उस चिट्ठी पर विचार करेगा जो समर्थन दावे की उसने राज्यपाल को उसने सौपी. बहहाल काग्रेस खेमें में खरीद फरोख्त की चिंताएं बढ़ गई हैं.