"नफरत के बाजार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली" - शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी

बेंगलुरु में आयोजित शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं द‍िल से धन्‍यवाद देता हूं. इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के साथ खड़ी हुई. हमारे पास सच्‍चाई थी और गरीब लोग थे, BJP के पास धन, ताकत, पुल‍िस, सारा कुछ था. उनकी सारी ताकत को कर्नाटक की जनता ने हरा द‍िया. उनके भ्रष्‍टाचार को हरा दिया, उनकी नफरत को हरा द‍िया. नफरत के बाजार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली हैं. 

संबंधित वीडियो