Karnataka Groom Heart Attack News: कभी सोचा है… कि जो घड़ी सबसे ज़्यादा खुशियों से भरी हो… वही एक पल में मातम में बदल जाए? कभी सोचा है… कि जब हाथों की मेंहंदी भी नहीं सूखी हो, और मांग का सिंदूर आंसुओं में बह जाए? मंडप से उठनी थी दुल्हन की डोली… लेकिन उठी दूल्हे की अर्थी….आज हम आपको एक ऐसी ही हिला देने वाली सच्ची घटना बताने जा रहे हैं…