कर्नाटक की 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती का काम अभी चल रहा है. बेल्लारी लोकसभा सीट में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार करीब पौने दो लाख वोट से आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी के श्रीरामुलु ने यहां से जीत हासिल की थी। मंड्या लोकसभा सीट में भी जेडीएस करीब एक लाख वोटों से आगे हैं. शिमोगा में बीजेपी 36, 467 वोट से आगे चल रही है. यहां से कर्नाटक के पूर्व मंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीएस राघवेंद्र उम्मीदवार हैं. इसके अलावा रामनगर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी अनीता की जीत करीब-करीब तय है. यहां बीजेपी उम्मीदवार चुनाव से ठीक से पहले कांग्रेस में लौट आए थे.जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.