कर्नाटक में भी अब सरकारी आंकड़ों और शमशानों के आंकड़ों के बीच बड़ा फ़र्क़ दिखने लगा है. सवाल अब इसपर उठ रहे है कि सही में कितनी मौत हो रही है. श्मशान घाटों के मुताबिक जिस दिन तक़रीबन 400 शवो का अंतिम संस्कार सिर्फ बेंगलुरु में हुआ उस दिन सरकारी डेटा के मुताबिक सिर्फ 270 लोगों की ही मौत हुई थी. अब आगे क्या होगा कहना मुश्किल है क्योंकि आज बंगलुरू में ही सिर्फ 24 हज़ार से ऊपर संक्रमण के मामले सामने आए हैं.