कर्नाटक के चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई है. यहां के जिला अस्पताल में यह घटना हुई है, मृतकों में ज्यादातर कोविड संक्रमित थे. जिला अस्पताल में पड़ोस के मैसूर जिले से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी लेकिन एक दिन सप्लाई रुक जाने के कारण ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया था.