करगिल@25 के तहत हम करगिल युद्ध की शानदार विजय के पच्चीस साल का जश्न मना रहे हैं. युवाओं के लिए तो किताबों में पढ़ा जाने वाला युद्ध है लेकिन 40 साल से ऊपर सभी भारतीयों ने इस युद्ध को महसूस किया है. मिले उन सैनिकों से जिन्होनें बनाया ऑपरेशन विजय को सफल, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट .