Kargil Vijay Diwas: PM Modi ने Pakistan का नाम लेकर दी ये चुनौती | Khabar Pakki Hai

  • 15:49
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2024
आज भारत के खिलाफ साजिशों के सपने देखने वाले देश बहुत डरे हुए होंगे. एक पड़ोसी इस बात से घबराया होगा क्योंकि आज ही के दिन पच्चीस साल पहले भारत के खिलाफ उसे जबरदस्त पराजय का सामना करना पड़ा था. दूसरा पड़ोसी इसलिए परेशान होगा क्योंकि आज भारत ने उसके विस्तारवादी और चालाकी भरे गुरूर को तोड़ने के लिए एक और सुरंग का निर्माण शुरू कर दिया इसीलिए हम कह रहे हैं कि आज भारत ने दो-दो धमाके किए हैं. करगिल विजय की पच्चीसवीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री ने बॉर्डर से बेहद अहम संदेश दिया, ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो