सोशल मीडिया पर अचानक ही #WeSupportSidShukla हैशटैग ट्रेंड करने लगा है. इसकी वजह है सिद्धार्थ शुक्ला का 'बिग बॉस 13' से एविक्शन. 'बिग बॉस' के बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा शर्मा के साथ हिंसक व्यवहार करते दिखे, जिस पर बिग बॉस उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते दिखे. वही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो टॉप 5 रैंकिंग में शामिल हो गया है. मजेदार बात ये है कि बिग बी का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' इस बार टॉप पांच में शामिल नहीं है. टीवी की गपशप में गुंजन भारद्वाज से जानें टेलीविजन की दुनिया के लेटेस्ट अपडेट्स...