दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी हो गयी है. कपिल मिश्रा की जगह नजफ़गढ़ विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री बनाया जाएगा जबकि सीमापुरी से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम भी दिल्ली सरकार में मंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान दिल्ली में पानी की सप्लाई की जबरदस्त समस्या पैदा हुई जिसको संभालने में कपिल मिश्रा नाकाम रहे और पार्टी को चुनाव में नुकसान हुआ. लेकिन अटकलें गरम है कि कुमार विश्वास का करीबी होने के चलते उनके ऊपर उठे कार्रवाई हुई है.