Kanpur Student Death News: देशभर से खबरें सैकड़ों रोज सामने आती हैं, लेकिन कुछ ऐसी दुखद खबरें होती हैं, जो आदमी को झकझोर के रख देती हैं. कानपुर के एक घर में मां-बाप के इकलौते बेटे आरव मिश्रा के सुसाइड केस ने दुखी करने के साथ-साथ हैरान भी कर रहा है. 11वीं में पढ़ने वाला 16 साल का होनहार छात्र और अपने माता-पिता का गौरव एक बेटा फंदे पर लटककर जान दे देता है. माता-पिता के कंधे पर बेटे की लाश... इससे बड़ा बोझ क्या ही होगा. ये दुख भी उन्हें कचौट रहा है कि उस समय जब बेटे ने ये खौफनाक कदम उठाया वो घर पर नहीं भागलपुर में थे.