Kannauj Rape Case के आरोपी Nawab Singh Yadav पर Action, अवैध Cold Storge पर चला Bulldozer

  • 1:19
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

 

Kannauj Rape Case: यूपी कन्नौज में नाबालिग के रेप के मामले में ऐक्शन हुआ है..आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के घर बुलडोज़र चला है..उसके घर पर हुए अवैध निर्माण को गिराया गया है..आरोप है कि जब नवाब सिंह ने यादव ने घटना को अंजाम दिया है, उस समय पीड़िता की बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी, पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने इग्नोर किया..उसकी बुआ के खिलाफ भी ऐक्शन लिया गया है

संबंधित वीडियो