केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू करने और पूरे देश में एनआरसी लाने की घोषणा करने के बाद जनसमुदाय में एक डर का माहौल पैदा हो गया है. देश में फैले इस डर के माहौल पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि यह डर नागरिकता छिन जाने का डर है. यह यहां किसी को लाकर बसाने या फिर नागरिकता देने का नहीं है. यह डर है इस बात कि जब एनआरसी लागू की जाएगी तो लोगों के पास डॉक्यमेंट्स कहां से आएंगे. हमारे देश का एक बड़ा तबका गरीब और अनपढ़ है. उसके पास जो डॉक्यमेंट्स है उनमें नामों की गलती है और ये डॉक्यूमेंट्स पूरे भी नहीं है. देखें वीडियो