Kanchanjenga Express Accident Animation: Bengal Train Accident के पहले Locopilot को दिया गया था ये Signal

Kanchanjungha Express Accident: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग में 18 जून को हुए ट्रेन हादसे की जगह पर मरम्मत का काम चल रहा है। 17 जून को रंगापानी के पास एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के बाद यह बड़ा रेल हादसा हुआ था। इस दुखद घटना में 8 लोगों की जान चली गई जबकि 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि मरम्मत के बाद एक्सप्रेस ट्रेन 18 जून की सुबह अपने गंतव्य सियालदाह पहुँच गई। एनीमेशन की मदद से समझिए किस जगह हुई बड़ी चूक और क्या था T/A 912

संबंधित वीडियो