लखनऊ में दिन दहाड़े हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में सियासत तेज़ हो गई है. इस बीच आज कमलेश का पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला. प्रशासन की टीम आज कमलेश तिवारी के घर पहुंची और उनकी मां-पत्नी और परिवार के दूसरे लोगों को सीएम योगी अदित्यनाथ से मिलाने के लिए ले गई. इसके पहले कल स्थानीय प्रशासन कमलेश के पैतृक गांव जाकर परिवार से मिल चुका है. प्रशासन की तरफ से परिवार को सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं का आश्वासन दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि दो लोग अब भी फ़रार हैं. कल यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आरोपी कमलेश तिवारी के एक आपत्तिजनक बयान से नाराज़ थे. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने कमलेश की हत्या की.