कैराना में हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर सियासत जारी है। कैराना मामले पर हिन्दुओं के कथित पलायन की लिस्ट जारी करने वाले सांसद हुकुम सिंह के मना करने के बावजूद बीजेपी विधायक संगीत सोम ने करीब 2000 समर्थकों के साथ अपनी 'निर्भय यात्रा' शुरू की, लेकिन सरधना के 2 किलोमीटर बाद ही यात्रा को रोक दिया गया।