दिल्‍ली में पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा परिमार्जित कबीर ग्रंथावली का लोकार्पण 

दिल्‍ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज लेखक पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा परिमार्जित कबीर ग्रंथावली का लोकार्पण किया हुआ. आयोजन की शुरुआत शुभा मुदगल के कबीर गायन से हुई. जाने-माने कवि और आलोचक अशोक वाजपेयी ने इसे कबीर परिघटना बताया. उन्‍होंने बताया कि कबीर का प्रमाणिक पाठ सामने आना कितनी महत्‍वपूर्ण बात है.