जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जस्टिस ठाकुर देश के 43वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस ठाकुर की पहली नियुक्ति जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में 16 फरवरी 1994 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हुई थी। इससे पहले जस्टिस टीएस ठाकुर लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर हाइकोर्ट में ही प्रैक्टिस करते रहे थे।