रोस्‍टर मामला: जस्टिस चेलामेश्वर का सुनवाई से इनकार, बोले- नहीं चाहता 24 घंटे में आदेश पलटे

  • 4:07
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2018
चीफ जस्टिस के मास्टर ऑफ रोस्टर के खिलाफ शांति भूषण की याचिका पर जस्टिस चेलामेश्वर ने मामले की सुनवाई से इंकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि 24 घंटे के भीतर पहले की तरह उनका आदेश उल्टा हो जाए. मैं दो महीने बाद में रिटायर हो रहा हूं.