एलओसी पर बीएसएफ जवानों तक ऐसा पहुंचता है राशन

  • 2:54
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2017
जब से बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर और उसके बाद दूसरे बलों के जवानों ने ख़ुद को मिलने वाले राशन की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं, तब से आम जनता में भी ये जानने की इच्छा बढ़ी है कि जवानों तक राशन पहुंचता कैसे है. कौन तय करता है कि वो क्या खाएं. हम आपको दिखाते हैं एक ग्राउंड रिपोर्ट जो बीएसएफ़ के स्टोर से एलओसी पर जवानों तक राशन के पहुंचने का सफ़र दिखा रही है.

संबंधित वीडियो