जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान दो महिला पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ़ दिल्ली में पत्रकारों ने सोमवार को मार्च निकाला. ध्यान देने वाली बात है कि जेएनयू के छात्रों ने शुक्रवार को शैक्षणिक आजादी के साथ-साथ कई मांगों पर विश्वविद्यालय से संसद परिसर तक मार्च निकाला. इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच आईएनए के पास झड़प हुई. पुलिस ने इस पूरी घटना को कवर कर रहीं महिला फोटो पत्रकार के साथ पहले धक्का मुक्की की और बाद में उसका कैमरा छीन लिया. साथ ही एक और महिला पत्रकार के साथ भी इस दौरान दुर्वयवाहर हुआ. इस मामले में बाद में पत्रकारों ने घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के निलंबन और एसएचओ दिल्ली कैंट के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.