पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और सरकार की उदासीनता के खिलाफ के खिलाफ राज्य में पत्रकारों के ग्यारह प्रमुख संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने मुंबई में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है और उसकी होली जलाई. पत्रकार सुरक्षा कानून 2019 में बनने के बाद से करीब दो सौ पत्रकारों पर हमले, दुर्व्यवहार या जान से मारने की धमकी दी गई है. लेकिन केवल 37 मामलों में ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया गया.