जॉनी डेप ने जीता मानहानि केस, पूर्व पत्‍नी एम्‍बर हर्ड को चुकाने होंगे 15 मिलियन डॉलर 

जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच हाई-प्रोफाइल मानहानि मामले में अमेरिकी जूरी ने बुधवार को दोनों को दोषी पाया. हालांकि अमेरिकी घरेलू दुर्व्‍यवहार के मानहानि के दावों पर 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्‍टार का अधिक मजबूरी से पक्ष लिया. 

संबंधित वीडियो