America चुनाव में President पद की दौड़ से बाहर Joe Biden, उनकी जगह उम्मीदवार कौन?

  • 1:51
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024

America राष्ट्रपति जो बाइडेन Corona से पीड़ित हैं। इसके अलावा उम्रजनित स्वास्थ्य समस्याओं से भी वह पीड़ित रहे हैं। इसके चलते Democratic Party में उन पर दबाव बन रहा है कि वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दें। डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले डिबेट में उन्हें सोता हुआ देखा गया था और इस पर उन्होंने मान लिया था कि वह थक गए हैं। हालांकि राष्ट्रपति उम्मीदवारी छोड़ने के सवाल पर वह लगातार कहते रहे कि मैं पीछे नहीं हटूंगा। इस बीच चर्चा है कि 81 साल के जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से हट भी सकते हैं।

संबंधित वीडियो