जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: सभी चार सीटों पर लेफ्ट का क्लीन स्वीप

  • 0:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2017
जवाहरलाल नेहरू यूनिवसिर्टी (JNU) छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने क्लीन स्विप किया. आइसा की गीता कुमारी अध्यक्ष पद पर जीती हैं. इस बार आइसा, एसएफआई और डीएसएफ के संयुक्त गठबंधन लेफ्ट यूनिटी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. गीता कुमारी ने 1506 वोट लेकर एबीवीपी की निधि त्रिपाठी (1042) को हराया. शनिवार देर रात आए चुनाव परिणाम के बाद पूरा जेएनयू कैंपस नारों से गूंज उठा. लेफ्ट यूनिटी की ओर से गीता कुमारी के अलावा सिमोन जोया खान ने उपाध्यक्ष, दुग्गिराला श्रीकृष्ण ने महासचिव तो शुभांशु सिंह ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की.