रामनवमी के दिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में दो गुटों के छात्रों के बीच झड़प हुई. इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं. हमले में घायल एक छात्रा ने बताया कि जेएनयू के सारे हॉस्टल में छात्रों को खाने के लिए वेज और नॉनवेज फूड दिया जाता है. कल खाना देने वाले हॉस्टल में आए तो एबीवीपी के छात्रों ने उन्हें प्रताड़ित किया और नॉनवेज फूड सप्लाई करने से रोक दिया. आठ बजे जब कावेरी हॉस्टल में छात्र डीनर के समय पहुंचे तो एबीवीपी के छात्र मारपीट कर रहे थे. महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा था. मेरे ऊपर पत्थर से अटैक हुआ. हमारे सहयोगी मुकेश सिंह की रिपोर्ट.