जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैन्युअल में बदलाव और फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों के आंदोलन के आगे आज प्रशासन को थोड़ा झुकना ही पड़ा. नए हॉस्टल मैन्युअल में सिर्फ आर्थिक तौर पर कमज़ोर छात्रों को कमरों के किराये से लेकर बाकी लगे नए चार्जेज में 50 फीसदी की रियायत मिलेगी पर छात्र पुराने हॉस्टल मैन्युअल को ही बहाल करने पर अड़े हैं. प्रशासन ने जो बदलाव किए उनके मुताबिक अकेले कमरे का चार्ज 20 रुपये से बढ़कर 600 रुपये ही रहेगा. इसमें बीपीएल कैटेगरी के छात्र को हर महीने 300 रुपये देने होंगे. इसी तरह डबल सीटर कमरे का चार्ज 10 रुपये से बढ़कर आम छात्रों के लिए 300 रुपये ही रहेगा पर बीपीएल के तहत आने वालों को 150 रुपये देने होंगे.