Jharkhand Train Accident: ये हिंदुस्तान की वो तस्वीर है जो देखना तो कोई नहीं चाहता. लेकिन ना चाहते हुए भी देखनी पड़ती है. आज इस महान देश की इसी परेशान करने वाली तस्वीर पर बात होगी. दिल्ली में सिस्टम की लापरवाही और कोचिंग संस्थानों की पैसा कमाने की हवस में अपना भविष्य तलाश रहे छात्रों की जान चली जाती है. कहीं दो ट्रेनों की टक्कर होती है या कोई ट्रेन बेपटरी हो जाती है। और कहीं प्रकृति की मार ऐसी है कि भूस्खलन हुआ और पूरा गांव बह गया. केरल के वायनाड में उसी तरह जमीन धंसने से हालात इस तरह बिगड़े कि 90 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वायनाड में पिछली रात जो कुछ हुआ, वो पांच साल पहले भी हो चुका था। इसीलिए सवाल है कि जिनपे ये हिंद देश नाज़ करता, वो ऐसे मुश्किल हालात में कहां होते हैं.