झारखंड सरकार का ब्रिटिश उच्चायोग के साथ समझौते के तहत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. झारखंड सरकार की दो स्कॉलरशिप ब्रिटेन जाने का जरिया बन रही है. पिछले साल के बाद इस साल 1100 आवेदकों में से 25 छात्रों को चुना गया है. यह छात्र ब्रिटेन के विश्व विद्यालयों में मास्टर्स करेंगे. ऐसे ही दो छात्रों से एनडीटीवी ने बातचीत की.