Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां और उम्मीदवारों का चयन करने लगी है. एनडीए गठबंधन में सहयोगी जदयू ने पहले ही घोषणा कर दी कि जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व मंत्री सरयू राय एनडीए के उम्मीदवार होंगे. वही चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी झारखंड में गठबंधन के तहत चुनाव लडना चाहती है, लेकिन सीटों को लेकर तालमेल नहीं हो सका तो पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है.