झारखंड के 'सियासी संकट' के बीच यूपीए के जो विधायक रायपुर आए हुए थे, वह अब रांची वापस जा रहे हैं. झारखंड के पांच मंत्री रांची रवाना हो रहे हैं. बता दें कि कल झारखंड में कैबिनेट की बैठक में ये मंत्री हिस्सा लेने जा रहे हैं. ये झारखंड सरकार की ओर से भेजे गए विशेष विमान से रवाना होंगे.