ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की कोशिश जारी है : NDTV Solutions Summit CM हेमंत सोरेन

  • 18:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2021
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कोरोना से बेकाबू होते हालात पर NDTV Solutions Summit में कहा कि झारखंड में भी हालात ऐसे ही है. लोग डरे हुए हैं. नोर्मल लक्षण वाले भी अस्पताल में ट्रीटमेंट चाहते हैं. लोग अस्पताल से निकलना नहीं चाहते. इससे अस्पतालों में सिचुएशन खराब होती जा रही है. लोगों को जबरदस्ती बाहर भी निकाला नहीं जा सकता है. रेमडेसिविर दवा का संकट हो रहा है.

संबंधित वीडियो