Jharkhand Elections 2024: झारखंड में हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र राज्य के चौबीस जिलों में से एक है. यहां 5 विधानसभा क्षेत्र- बरकथा, बरही, बड़कागांव, मांडू और हजारीबाग. ये सभी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं.2014 और 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनीष जायसवाल जीते थे.1972 में गिरिडीह जिले को हजारीबाग से अलग कर दिया गया था. 2000 को झारखंड का गठन हुआ तो हजारीबाग, बिहार से झारखंड में आया. कोयला इस जिले में पाया जाने वाला प्रमुख खनिज है. कोयला खदानें इस जिले के निवासियों के लिए आजीविका का मुख्य स्रोत हैं.