Jharkhand Assembly Elections: पहले चरण का मतदान, 15 जिलों की 43 सीटों पर पड़े Vote | Des Ki Baat

  • 38:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

 

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक़ कुल 64.9 फ़ीसदी वोट पड़े। पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ। 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए....अगले चरण का मतदान 20 तारीख को है और नतीजे 23 नवम्बर को आना है । बहरहाल आज सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोग क़तारों में खड़े नज़र आए। आज की वोटिंग के साथ मतदाताओं ने कुल 683 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला किया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन... और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। आज जिन 43 सीटों पर वोट पड़े, उनमें 17 सीटें सामान्य हैं। 20 सीटें अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। 2019 के चुनाव में इनमें से 25 सीटों पर JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के हिस्से में मात्र 13 सीटें आई थीं।

संबंधित वीडियो