Jhansi Medical College Fire: जांच के साथ क्या जवाबदेही भी तय होगी? | Hamaara Bharat

  • 19:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग नें10 नवजात बच्चों की जान ले ली है...बताया जा रहा है कि oxygen concentrator में शॉर्ट सर्किट हुया और अस्पताल के neo natal intensive care unit में आग फैल गई ...nicu वैसे भी highly oxygenated रहता है...तो आग फैलनें में ज्यादा वक्त भी नहीं लगा...उस वक्त वहां करीब 50 नवजात का इलाज चल रहा था...जो बच्चे बुरी तरह आग में झुलसे उनकी जान चली गई...बहुत से बच्चों का जलनें की वजह से इलाज चल रहा है...ये खबर सिर्फ खबर नहीं है -ये त्रासदी हर माता पिता को तकलीफ दे रही है...इससे बड़ी तकलीफ माता पिता के लिए क्या हो सकती है कि वो करीब 20 घंटे बाद भी ये मालूम नहीं कर पायें हैं कि उनका बच्चा जिंदा भी है या नहीं...

संबंधित वीडियो