मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को अदालत ने 11 सितंबर तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है. बचाव पक्ष ने फ्रॉड सर्कुलर पर हाई कोर्ट का स्टे होने का हवाला देकर
गिरफ्तारी को गलत बताया. मामला केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये के घोटाले का है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. ईडी का आरोप है कि नरेश गोयल ने क़र्ज़ जेट एयरवेज के संचालन के लिए लिया लेकिन उसका इस्तेमाल अपने परिवार और दूसरे कामों के लिए किया.