Al Falah University News: Al Falah के मालिक का भाई ठगी के मामले में 25 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • 5:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2025

महू (Mhow) में 25 साल से फरार ठगी कांड का मुख्य आरोपी हमूद सिद्दीकी (Hamood Siddiqui) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी (Jawad Siddiqui) का भाई हमूद को महू पुलिस ने हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार किया। दिल्ली धमाके के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) पर जब जांच एजेंसियों की नजरें गईं, तभी यह मामला दोबारा खुला। पता चला कि चेयरमैन जवाद का भाई हमूद वर्ष 2000 के ठगी मामले में आरोपी है।

संबंधित वीडियो