NEET Paper Leak Case में JDU नेता Neeraj Kumar ने Tejashwi Yadav के PS पर लगे आरोप के मांगे जवाब

Tejashwi Yadav PS In Neet Case: NEET परीक्षा के paper leak के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है और अपने कबूल नामे में आरोपियों ने paper leak कराने और एक दिन पहले paper मिलने की बात मानी है । एक दिन पहले ही छात्रों को प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए थे और प्रश्नपत्र के लिए छात्रों से तीस से बत्तीस लाख रुपए लिए गए थे. अब इस मुद्दे पर सियासत तेज़ हो गई है, जहाँ पर JDU के नेता नीरज कुमार ने तेजश्वी यादव पर निशाना साधते हुए उनसे इस मामले में सफाई देने को कहा है

संबंधित वीडियो