मोब लिंचिंग के आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अब खेद जताया है. जयंत सिन्हा ने कहा, 'वहां जो परिस्थिति थी और जो बातें बाद में कही गईं, या कही जा रही हैं, दोनों में जमीन आसमान का फर्क है. फिर भी अगर किसी को मेरी किसी भी कार्यशैली से पीड़ा पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं.'