"EVM खराब होने की शिकायत आ रही, लगता है युवा और किसान गुस्‍से से बटन दबा रहे": जयंत चौधरी

  • 1:53
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2022
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान जारी है और इक्‍का-दुक्‍का ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा है कि ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं, लगता है कि युवा और किसान पूरे गुस्‍से से बटन दबा रहे हैं. आपसे निवेदन है कि इतने जोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्‍यार से बटन दबाएं.

संबंधित वीडियो