आरक्षण को लेकर हरियाणा में जाट आंदोलन हिंसक हो गया है। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हैं। रिवाड़ी में आंदोलनकारियों ने रेल पटरियों पर अवरोध खड़े कर दिए हैं, इससे दिल्ली और जयपुर जाने वाली रेलगाड़ियों पर ब्रेक लग गया है। डबल डेकर ट्रेन को वापस जयपुर लौटा दिया गया है। यही हाल सोनीपत में भी हैं जहां, आंदोलनकारियों ने आने जाने वाली सभी सड़कों को जाम कर रखा है।