5 की बात: जापान एयरलाइंस के प्लेन में रनवे पर लगी आग, 5 की मौत

  • 24:20
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2024

टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई है. जापान के एनएचके समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी आग बुझा रहे हैं. स्‍थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस का एक हवाई जहाज आग की लपटों में घिर हुआ है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है.