Janmashtami 2024: Mathura से लेकर Indore तक जनमाष्टमी की धूम, CM Mohan Yodav भी हुए शामिल

  • 9:15
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2024

श्री कृष्ण जन्म महोत्सव पर फिर से इंदौर हमेशा से कुछ अलग करने की तैयारी में है. यहां पर लगभग 5000 बालक कन्हैया स्वरूप में और मां यशोदा के रूप में बाल माताएं नज़र आएंगी. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की थीम मां अहिल्या की कामना, हर घर कन्हैया – हर मां यशोदा और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर केन्द्रित होगा. इस अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन, बाल गोपाल का पूजन और माखन-मिश्री का वितरण भी किया जाएगा।

संबंधित वीडियो