जम्मू कश्मीर : कलाकार अमरीन भट की आतंकियों ने की हत्या, 24 घंटे में दूसरा टारगेट अटैक
प्रकाशित: मई 26, 2022 08:28 AM IST | अवधि: 0:34
Share
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी है. आतंकियों ने बडगाम जिले में कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में उनका 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा टारगेट अटैक है.