Jammu Kashmir Terrorist Attack: आंतकियों से मुठभेड़ में Army Dog Phantom शहीद

  • 3:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर में सोमवार को मुठभेड़ (Akhnoor Terror Attack) के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सुबह सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास सेना के काफिले पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद भारतीय सेना (Indian Army) के डॉग फैंटम ने अपनी जान गंवा दी. फैंटम (Phantom) बेल्जियन मालिनोइस ब्रिड का डॉग था. उसका जन्म 25 मई 2020 को हुआ था. व्हाइट नाइट कोर के नाम से मशहूर 16 कोर ने 4 साल के डॉग के सम्मान में कहा, "हम अपने सच्चे नायक, एक बहादुर भारतीय सेना कुत्ते, फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."

संबंधित वीडियो