जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों पर आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सख्ती बरत रही हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस और जांच एजेंसियों ने हाल ही में सात लोगों की हत्या के मामले में सात सौ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या का आरोप एक आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट पर लगा है, जो आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की ही शाखा है. ऑपरेशन की निगरानी के लिए गृह मंत्रालय ने दो दिन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियेां की टीम भेजी थी.