Jammu-Kashmir News: श्रीनगर के जबरवान और किश्तवाड़ में Encounter | Breaking News

  • 2:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

 

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में इस वक्त सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो एनकाउंटर चल रहे हैं...एक एनकाउंटर श्रीनगर के पास जबरवान के जंगलों में चल रहा है...दूसरा एनकाउंटर जम्मू के किश्तवाड़ में चल रहा है...जबरवान में सुबह करीब 8 बजे से जबरदस्त फायरिंग हो रही है...किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है...एक आतंकी के मारे जाने की खबर है...इस कार्रवाई में सेना के एक जेसीओ के घायल होने की खबर है...किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने उन आतंकियों को घेर लिया है जिन्होंने 2 दिन पहले ग्राम सुरक्षा समिति के दो लोगों को मार दिया था...

संबंधित वीडियो