Holi 2025: रंगों की होली इस बार जम्मू के R.S Pura में कुछ खास रंगों में रंगी हुई है। भारत के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने घरों से दूर होकर एक दूसरे के साथ सरहद पर रंगों का त्योहार मनाया। जहाँ एक ओर हम सब अपने घरों में होली की खुशी में डूबे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर BSF के ये बहादुर जवान, जो दिन-रात सीमा पर हमारी सुरक्षा करते हैं, एक दूसरे पर गुलाल और रंग लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं.