Assembly Elections 2024 Exit Poll: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 के हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. तीन चरणों में मतदान सपन्न होने के बाद अब सबकी नजर 8 तारीख पर है. इससे पहले शनिवार को कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए. कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन बहुमत से कुछ दूर दिख रही है. तमाम सर्वे में बीजेपी को 20-35 सीट तक मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से भी बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.