जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पांच प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी. इसको लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशान साधा है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'जो गैर कश्मीरी हैं. जो लोग बाहर से कश्मीर जाते हैं, उन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. क्योंकि, वहां लाखों की तादाद में हमारी फौज तैनात है. इसके बाद भी कैसे इतने लोगों को अगवा करके गोली से भून दिया गया. मोदी जी जो आश्वासन दे रहे हैं, वो खोखले हैं. अगर वादे खोखले ना होते तो हमारे गांव के एक के बाद एक परिवार इस हाल में नहीं गुजरते. हम ये भी मांग करते हैं कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी कीजिए. क्योंकि हमारे लोग अभी भी वहां पर हैं..'